भारतीय क्रिकेट में एक नाम बड़ी तेजी से उभर रहा है जिसने अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा रखी है. खुद धोनी-विराट कोहली भी उसकी बल्लेबाजी के कायल हैं. जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं बात ऋतुराज गायकवाड़ की हो रही है. आईपीएल 2021 में धमाल मचाने के बाद अब दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डंका बजा दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार सैकड़ा लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 85 गेंदों में शतक पूरा किया जिसमें 4 छक्के भी शामिल रहे. गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के खिलाफ 112 गेंदों में 136 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा का रहा.
ऋतुराज गायकवाड़ का ये शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए आया. दबाव भरी परिस्थितियों में महाराष्ट्र के कप्तान ने खुलकर बल्लेबाजी की. गायकवाड़ ने यश नाहर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने 17.1 ओवर में 107 रन जोड़े. इसके बाद नौशाद शेख के साथ भी गायकवाड़ ने अच्छी पार्टनरशिप की और दोनों बल्लेबाजों ने 79 रन जोड़े. इससे पहले मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 328 रन बनाए. मध्य प्रदेश की ओर से शुभम शर्मा और आदित्य श्रीवास्तव ने सैकड़ा लगाया. शुभम शर्मा ने 102 गेंदों पर 108 रन बनाए वहीं आदित्य श्रीवास्तव ने 82 गेंदों पर 104 रन ठोके.
गायकवाड़ पर धोनी को है पूरा भरोसा
बता दें ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया है. इस खिलाड़ी को चेन्नई ने चौथे नंबर पर रिटेन किया और उन्हें 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बता दें पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने में गायकवाड़ का बड़ा हाथ रहा. गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की. बता दें गायकवाड़ के करियर को अर्श तक पहुंचाने में धोनी का बड़ा हाथ रहा है. आईपीएल 2020 में पहले तीन पारियों में फ्लॉप होने के बावजूद धोनी ने उन्हें टीम में बने रहने का भरोसा दिया था. गायकवाड़ ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है.