Breaking News

पाकिस्तान में पुलिस सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी, दूसरे नंबर पर न्यायपालिका, महंगाई के पीछे इमरान खान की सरकार को जिम्मेदार मान रही जनता

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा बुधवार को जारी एक राष्ट्रव्यापी धारणा सर्वेक्षण के अनुसार, 90 फीसद से अधिक पाकिस्तानियों का मानना ​​है कि पिछली सरकारों की तुलना में इमरान खान की सरकार के कार्यकाल में महंगाई में बढ़ोतरी सबसे अधिक है। वहीं, पब्लिक की नजर में पाकिस्तान में सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पुलिस है और दूसरे नंबर पर न्यायपालिका है।

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक राष्ट्रीय भ्रष्टाचार धारणा सर्वेक्षण 2021 के परिणामों के अनुसार, 92.9 फीसद पाकिस्तानियों ने कहा है कि पीएमएल-एन सरकार (2013-2018) में मुद्रास्फीति 4.6 फीसद की तुलना में मौजूदा पीटीआई सरकार (2018-2021) में मुद्रास्फीति और मूल्य वृद्धि को सबसे अधिक है।  वहीं, पीपीपी सरकार(2008-2013) में यह 2.5 फीसद थी।

85.9 फीसद लोगों ने कहा पिछले तीन वर्षों के दौरान घट गई आय

इसके अलावा, सर्वेक्षण में शामिल 85.9 फीसद लोगों ने कहा कि उनकी आय पिछले तीन वर्षों के दौरान घट गई है। मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के कारणों के बारे में पूछे जाने पर, उनमें से 50.6 फीसद ने सरकारी अक्षमता का हवाला दिया, 23.3 फीसद ने भ्रष्टाचार, 16.6 फीसद ने नीति कार्यान्वयन में कमी और 9.6 फीसद ने सरकारी मामलों में राजनेताओं के अनुचित हस्तक्षेप को जिम्मेदार ठहराया।