राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एवं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज अंतिम फैसला आ सकता है। पटना हाईकोर्ट में जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस जितेन्द्र राय की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, 13 दिन पहले ऐश्वर्या के वकील पीएन सिन्हा के कोर्ट न आने के कारण आगे समय मांगा गया था। उधर, तेजप्रताप की तरफ से जगन्नाथ सिंह और गजेन्द्र यादव द्वारा मामले की सुनवाई जल्द करने की मांग की गई थी।
बता दें कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच सुलह की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। ऐश्वर्या तेजप्रताप के साथ रहना चाहती है जबकि तेजप्रताप ऐश्वर्या से तलाक चाहते हैं। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों जगन्नाथ सिंह और पी.एन. शाही को दोनों परिवारों के बीच मीटिंग कराने को कहा था। 5 अगस्त को पटना जू में दोनों परिवारों के बीच मीटिंग हुई, जिसमें तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय शामिल हुए, लेकिन यह मीटिंग भी असफल रही।