Breaking News

ग्रेट ब्रिटेन की गुलामी से आजाद हुआ अमेरिका, लोंगो ने तोपों की सलामी के साथ मनाया जश्न

अमेरिका (America) 4 जुलाई को अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाता है. आज ही के दिन कॉन्टिनेंटल कांग्रेस के जरिए 4 जुलाई 1976 को अमेरिका को ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) से आजादी मिली. उत्तरी अमेरिका की 13 उपनिवेशों ने ग्रेट ब्रिटेन से अलग होने के लिए वोट किया. 2 जुलाई 1776 को कॉन्टिनेंटल कांग्रेस ने स्वतंत्रता के पक्ष में वोट किया और दो दिन बाद 4 जुलाई को 13 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता की घोषणा को अपनाया. 1776 से लेकर आज तक 4 जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता के जन्म के रूप में मनाया जाता है.

अप्रैल 1775 में जब क्रांतिकारी युद्ध की प्रारंभिक लड़ाई छिड़ी तो कुछ उपनिवेशवादियों ने ग्रेट ब्रिटेन से पूरी तरह आजाद होने की इच्छा जताई. ऐसे लोगों को कट्टरपंथी माना गया. हालांकि, अगले साल के मध्य तक कई और उपनिवेशवादियों ने स्वतंत्रता के पक्ष में अपनी इच्छा जताना शुरू कर दिया. ब्रिटेन के खिलाफ अब लोगों के बीच गुस्सा बढ़ता जा रहा था. 7 जून को जब कॉन्टिनेंटल कांग्रेस फिलाडेल्फिया में पेंसिल्वेनिया स्टेट हाउस (बाद में इंडिपेंडेंस हॉल) में मिली, तो वर्जीनिया के प्रतिनिधि रिचर्ड हेनरी ली ने उपनिवेशों की स्वतंत्रता के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.

अमेरिका को कैसे मिली ब्रिटेन से स्वतंत्रता?

पेंसिल्वेनिया स्टेट हाउस में हो रही गरमागरम बहस को देखते हुए कांग्रेस ने ली के प्रस्ताव पर वोटिंग को टाल दिया. लेकिन एक पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की. इसमें वर्जीनिया के थॉमस जेफरसन, मैसाचुसेट्स के जॉन एडम्स, कनेक्टिकट के रोजर शेरमेन, पेंसिल्वेनिया के बेंजामिन फ्रैंकलिन और न्यूयॉर्क के रॉबर्ट आर लिविंगस्टन शामिल थे. इनका काम ग्रेट ब्रिटेन से अलग होने को सही ठहराने के लिए एक औपचारिक बयान का मसौदा तैयार करना था. 2 जुलाई को कॉन्टिनेंटल कांग्रेस ने लगभग सर्वसम्मति से ली के स्वतंत्रता प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया.

4 जुलाई को कॉन्टिनेंटल कांग्रेस ने औपचारिक रूप से स्वतंत्रता की घोषणा को अपनाया, जिसे मोटे तौर पर जेफरसन ने लिखा था. हालांकि वास्तविक स्वतंत्रता के लिए वोट 2 जुलाई को हुआ था, लेकिन 4 जुलाई को घोषणा को अपनाने की वजह से इस तारीख को अमेरिकी स्वतंत्रता के जन्म के रूप में मनाया जाने वाला दिन बन गया. जॉन एडम्स, बेंजामिन फ्रैंकलिन, अलेक्जेंडर हैमिल्टन, थॉमस जेफरसन, जेम्स मैडिसन और जॉर्ज वाशिंगटन को अमेरिका के संस्थापक पिता के तौर पर माना गया.

स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाली आतिशबाजी की शुरुआत कैसे हुई?

दुनिया में पहली आतिशबाजी का प्रयोग 200 ईसा पूर्व में किया गया था. स्वतंत्रता दिवस के पहले उत्सव के दौरान 4 जुलाई 1777 को फिलाडेल्फिया में आतिशबाजी करने की परंपरा की शुरुआत हुई. जहाज के तोप से 13 उपनिवेशों के सम्मान में 13 तोपों की सलामी दी गई. द पेनसिल्वेनिया इवनिंग पोस्ट ने रिपोर्ट दी कि रात में हाउस कॉमन्स के ऊपर आतिशबाजी की एक भव्य प्रदर्शनी हुई और शहर खूबसूरत रोशनी से जगामगा उठा.