Breaking News

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू: सेना की ली जाएगी मदद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से की बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और DRDO प्रमुख से बात की है। राजनाथ सिंह ने सभी से कोविड-19 संकट के दौरान नागरिकों के लिए सुविधाएं और विशेषज्ञता उपलब्‍ध कराने को कहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से कहा कि सेना के स्‍थानीय कमांडर मुख्‍यमंत्रियों से बात करें और हरसंभव मदद दें। रक्षा सचिव ने भी देशभर के कैंट बोर्ड अस्‍पतालों में छावनी से इतर नागरिकों के लिए भी मेडिकल सुविधा देने का निर्देश दिया है।

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। प्रतिदिन कोविड से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दहशत पैदा कर रही है। देश मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में सोमवार की तुलना में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 1,761 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को 2.74 लाख से नए कोरोना मरीज मिले थे और 1,619 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।