पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के विवाद को टालने के लिए कांग्रेस (Congress) अब ढाई-ढाई साल के सीएम (CM) वाला बीच का रास्ता निकाल सकती है। कांग्रेस (Congress) आलाकमान चन्नी को नजरंदाज कर दलित वोट नहीं तोडऩा चाहते, वहीं सिद्धू को नाराज कर सिक्ख-जाट वोटों से दूर नहीं होना चाहते। इसलिए दो सीएम (CM) के ढाई-ढाई साल के कार्यकाल का फार्मूला इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिद्धू फिर बागी… पहले 60 विधायक बना लो
कल आलाकमान की हर बात मानने की बात कहने वाले सिद्धू आज फिर पलट गए। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी शीर्ष पद के लिए चयन करेगी, उसके पास पूर्ण शक्ति होगी। लेकिन इस पर फैसला होना चाहिए कि जो सीएम बने वो 60 विधायक बना सके। उन्होंने कहा कि केवल लोगों के भरोसे वाला व्यक्ति ही सीएम बन सकता है।