राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए जल्द ही आसानी से वैक्सीनेशन की सुविधा मिलने जा रही है। अब लोग अपने वाहन में बैठे-बैठे ही वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार से पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन (Drive-thru Vaccination) सेंटर शुरू होने वाला है।
द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से Vegas Mall में 26 मई से इस सेंटर की शुरुआत की जाएगी। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी है। सीएम केजरीवाल (Arvind kejriwal) 26 मई को सुबह 11:30 बजे दिल्ली के पहले ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
इस ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर को लेकर एक अफसर ने कहा कि आकाश हेल्थकेयर ने सेंटर में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीद ली हैं। यह वैक्सीन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दी जाएगी।
ट्रैफिक संभालने का भी योजना
हॉस्पिटल के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह दिल्ली सरकार और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलाधिकारी की तरफ इस पहल की शुरुआत हुई है। डीएम नवीन अग्रवाल ने बताया, ‘हम धीरे-धीरे शुरुआत करेंगे जिससे सड़क पर भीड़भाड़ न हो और पहले कुछ दिनों में 40 से 50 खुराक देंगे।’