यूपी के मुजफ्फरनगर में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र ने किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून लाया और किसानों ने आंदोलन के तहत इसे वापस कराया. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो बिना बताए ऐसे कानून ले आएगी. कोई भी ऐसा कानून उत्तर प्रदेश में नहीं आएगा जो किसानों के खिलाफ हो.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने कहा है कि लोगों को तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देगी. इसके अलावा, किसानों को कई योजनाओं का लाभ देगी. मैं बीजेपी को याद दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी का हर वादा झूठा निकला. मुझे उम्मीद है कि लोग इस चुनाव में भी नकारात्मक सोच को दूर करेंगे और यूपी में आरएलडी और सपा की ऐतिहासिक जीत होने वाली है.’