Breaking News

पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी – उत्तराखंड के लिए पूरा देश कर रहा है प्रार्थना

पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कोलकाता पहुंच चुके हैं. जहां बीजेपी नेता सव्यसाची दत्ता, सांसद सौमित्र खां ने दमदम एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. कोलकाता एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए हल्दिया पहुंचे. पीएम मोदी ने हल्दिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले उत्तराखंड में हुई त्रासदी की जानकारी लोगों के साथ साझा की और बताया कि मैं लगातार अपडेट ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया को राह दिखाने वाली धरती बंगाल को मैं सर झुकाकर नमन करता हूं. पिछली बार मैं नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर बंगाल में आया था.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि आज मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल गुलामी के दौर में अन्य राज्यों से काफी आगे था. बंगाल में हर इंफ्रास्ट्रक्चर था, नौकरियों के तमाम अवसर थे. बंगाल के लोगों को जो इज्जत आज मिलती है उसकी वजह वो कालखंड ही है जिसने देश का मार्गदर्शन किया है. लेकिन आखिर क्यों बंगाल विकास की उस गति को लेकर नहीं चल पाया. ऐसा क्या हो गया कि अन्य राज्यों के बंदरगाह व्यापार का केंद्र बनते गए और पश्चिम बंगाल पीछे रह गया.