Breaking News

घर के डिपॉजिट के लिए चाहिए थे पैसे, शख्स ने सेल पर लगा दी किडनी

बेंगलुरू: शहर में किराए पर मकान लेना मानो जंग लड़ने जैसा है. एक तो घर नहीं मिलता और मिले भी तो मकान मालिक की मांगें पूरी करते-करते मानो किडनी ही बिक जाए. कुछ इसी तरह के मामले में एक शख्स ने अपना किडनी ही सेल पर लगा दिया. जी हां, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स से मकान मालिक ने सिक्योरिटी डिपॉजिट की मांग की. बस क्या था, शख्स ने पैसे जुगाड़ने के लिए अपना किडनी ही सेल पर लगा दिया.

एक ट्विटर यूजर रामयख ने पोस्टर साझा किया, जिसमें लिखा है, “लेफ्ट किडनी ऑन सेल.” इसके साथ ही पोस्टर पर थोड़े छोटे अक्षरों में लिखा है, “मकान मालिक सिक्योरिटी डिपॉजिट की मांग कर रहे हैं, उसी को फंड करने के लिए पैसे की जरूरत है.” हालांकि पोस्टर में नीचे साफ किया गया है कि यह एक मजाक है और शख्स ने क्यूआर कोड के जरिए अपना प्रोफाइल भी साझा किया है.

किराए के मामले में महंगा होता बेंगलुरू
ट्विटर पर यह पोस्टर अब वायरल हो गया है और बड़ी संख्या में लोग इसको साझा कर रहे हैं और अपना रोना रो रहे हैं. मसलन, कर्नाटक का बेंगलुरू शहर किराए के मामले में बहुत महंगा होता जा रहा है, जहां किराए पर मकान लेने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट देना लाज्मी है और वो भी एक मोटी रकम. एक अनीता राणे नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “मैं भी 100% ये कर सकती हूं और मार्केटिंग टेक्टिस के लिए रिजॉर्ट पा सकती हूं.”

ट्विटर यूजर्स ने साझा किए अनुभव
कुछ लोगों ने बेंगलुरू में घर ढूंढ़ने के अपने अनुभव भी साझा किए. अभितोष नाम के एक यूजर ने लिखा, घर की तलाश के दौरान मकान मालिक रिजेक्ट होने पर नाराज हो गए. क्योंकि मैंने कहा था कि मुझे तुम्हें अमीर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसके बजाय, होंडा सिटी का विकल्प चुनेंगे और लंबे समय के लिए ईएमआई का भुगतान करेंगे.