इंडियन मार्केट में सोने और चांदी की वायदा कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है। MCX पर सोना वायदा 0.24 फीसदी बढ़कर 48,519 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो इसका लगभग चार माह का उच्च स्तर है। जबकि चांदी वायदा 0.5 फीसदी उछलकर 71440 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने में 0.22 फीसदी गिरावट आई थी और चांदी 1.7 फीसदी फिसल गई थी।
वैश्विक बाजार में क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट के कारण निवेशकों ने सेफ हैवेन के रूप में अधिकतर सोने का रुख कर लिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.2 फीसदी उछलकर 1,883.21 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी उछलकर 27.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थी।
सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स शुक्रवार को 0.6 फीसदी उछलकर 1,042.92 टन पर पहुंच गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने के दाम पर आधारित होते हैं और उसकी कीमत में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसकी कीमत भी घटता या बढ़ता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को ज्यादा महंगा कर देता है।
वहीं सरकार ने जनता को आज से सस्ती कीमतों पर सोना खरीदने का अवसर दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से बहुत ही कम कीमतों में सोना खरीद सकते हैं। यह स्कीम केवल पांच दिन के लिए (24 मई से 28 मई तक) रहेगी। इस स्कीम के तहत आप 4,842 प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। इसका मतलब है यदि आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसके दाम 48,420 रुपये बैठेंगे और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन करते हैं तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। यह भुगतान ‘डिजिटल मोड’ के जरिए किया जाना है। ऑनलाइन आपको 47,920 रुपये में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा।