Saturday , September 21 2024
Breaking News

साउथ अफ्रीका में टेस्ट में बेस्ट औसत रखने वाले 7 विदेशी बल्लेबाज, विराट कोहली इकलौते एशियाई

बल्लेबाजी का औसत किसी बल्लेबाज के रन बनाने का प्रमाण होता है. साउथ अफ्रीका की धरती पर खेले टेस्ट में 7 विदेशी बल्लेबाजों की धूम रही है यानी उनका औसत 55 से ऊपर का रहा है. विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय ही नहीं बल्कि एशियाई भी हैं. ये लिस्ट उन बल्लेबाजों की है, जिन्होंने कम से कम 10 पारी खेल रखी है.
साउथ अफ्रीका में खेले टेस्ट में बेहतर बैटिंग औसत रखने वाले 7 बल्लेबाजों की लिस्ट में 3 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं, 3 इंग्लैंड के और 1 भारत से विराट कोहली हैं.
साउथ अफ्रीका में खेले टेस्ट में बेहतर बैटिंग औसत रखने वाले 7 बल्लेबाजों की लिस्ट में 3 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं, 3 इंग्लैंड के और 1 भारत से विराट कोहली हैं.
साउथ अफ्रीका में सबसे बेहतर टेस्ट बैटिंग औसत रखने वाले विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज निल हार्वे हैं. उनका बैटिंग औसत 71.90 का है.
साउथ अफ्रीका में सबसे बेहतर टेस्ट बैटिंग औसत रखने वाले विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज निल हार्वे हैं. उनका बैटिंग औसत 71.90 का है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक हॉब्स हैं, जिन्होंने 65.46 की औसत से साउथ अफ्रीका में टेस्ट रन बनाए हैं.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक हॉब्स हैं, जिन्होंने 65.46 की औसत से साउथ अफ्रीका में टेस्ट रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट बैटिंग औसत रखने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे और चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर हैं. गिलक्रिस्ट ने 65.37 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि वॉर्नर ने 63.33 की औसत से रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट बैटिंग औसत रखने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे और चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर हैं. गिलक्रिस्ट ने 65.37 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि वॉर्नर ने 63.33 की औसत से रन बनाए हैं.
5वें और छठे नंबर लिस्ट में एक बार फिर से इंग्लैंड के दो बल्लेबाज हैं. 62.91 की औसत से रन बनाकर वैली हैमंड 5वें नंबर पर जबकि 56.13 का औसत रखने वाले लियॉनार्ड ह्यूटन छठे स्थान पर हैं.
5वें और छठे नंबर लिस्ट में एक बार फिर से इंग्लैंड के दो बल्लेबाज हैं. 62.91 की औसत से रन बनाकर वैली हैमंड 5वें नंबर पर जबकि 56.13 का औसत रखने वाले लियॉनार्ड ह्यूटन छठे स्थान पर हैं.
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में 55.80 की औसत से टेस्ट रन बनाए हैं. और, वो लिस्ट में फिलहाल 7वें नंबर हैं. अगर दुनिया के मौजूदा बल्लेबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका में विराट से बेहतर औसत टेस्ट में सिर्फ डेविड वॉर्नर का नजर आता है.
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में 55.80 की औसत से टेस्ट रन बनाए हैं. और, वो लिस्ट में फिलहाल 7वें नंबर हैं. अगर दुनिया के मौजूदा बल्लेबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका में विराट से बेहतर औसत टेस्ट में सिर्फ डेविड वॉर्नर का नजर आता है.