प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे हैं. वहां स्वर्णिम विजय मशाल के सम्मान समारोह में पीएम ने युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विजय दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि साल 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. विजय दिवस पर देश के उन सभी वीर जवानों को नमन जिनकी बहादुरी और वीरता हम सभी को गौरवान्वित करती है.
1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध को खत्म हुए आज 50 साल पूरे हो गए. 16 दिसंबर 1971 की शाम 4.35 बजे पाकिस्तानी सेना की पूर्वी कमान ने सरेंडर किया था. उस शाम ढाका में आत्मसमर्पण पत्र पर हस्ताक्षर करते लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. नियाजी और उन्हें निहारते तब पूर्वी कमान के कमांडर रहे ले. जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा की तस्वीर आज भारतीय सेना प्रमुख की कुर्सी की ठीक पीछे लगी है. महज 13 दिन चले युद्ध में पाकिस्तान कई मोर्चों पर हारा. न सिर्फ पूर्वी सेक्टर में, बल्कि पश्चिमी सेक्टर में भी.