- सभी पांच राज्यों के लिए मतदान जारी है तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के पहले और आखिरी चरण में हो रहे मतदान मेंडीएमके नेता MK स्टालिन ने डाला वोट और लोगों से अपील की है कि सभी लोग मतदान जरूर करें.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा जिले के कंडनौर स्थित चित्तल आची मेमोरियल हाई स्कूल में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया
- मक्कल निधि मायम MNM के प्रमुख कमल हासन भी तमिलनाडु में मतदान कर चुके हैं.वह अपने बेटियों श्रुति हसन और अक्षरा हसन के साथ वोट डालने पहुंचे
- तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान में दौरान अभिनेता रजनीकांत ने थाउजेंट लाइट्स विधानसभा क्षेत्र के स्टेला मैरिस इलाके में स्थित पोलिंग बूथ में वोट डाला.
- केरल में पलक्कड़ सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार ई श्रीधरन 26 फरवरी को बीजेपी में शामिल हुए थे. आज ई. श्रीधरन ने पोन्नानी के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया.