देशभर में कोरोना वायरस बढी तेजी से फैल रहा है। जिस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया। लेकिन इसी बीच लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए देशभर के पुलिसकर्मी अलग-अलग तरीके अपना रहे है। सोशल मीडिया पर अब तक ऐसी कई वीडियो सामने आई है। जिसमें कई पुलिसकर्मी सख्त तरीके से नियमों का पालन करवा रहे है। तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी अपील के साथ मजेदार तरीके भी अपना रहे है ताकि लोग घर में ही रहे। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी गाना गाकर लोगों से एंटरटेनिंग तरीके से नियम पालन करवा रहा है।
दरअसल इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी जम्मू कश्मीर पर लोगों के सामने गिटार बजा रहा है और उनके लिए ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, शराबी ये दिल हो गया’ गाना भी गुनगुनाया। इस वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि पुलिसकर्मी के सामने सभी लोग लाइन लगाकर खड़े है। तो वही पुलिसकर्मी भी उन्हें एंटरटेन करने के लिए गाना गा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस मकेश सिंह ने पोस्ट किया है। मुकेश सिंह के ट्वीट में लिखा है कि गिटार लेकर गाना गाने वाले पुलिस अधिकारी जम्मू ईस्ट रेलवे के SDPO हैं।