Breaking News

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, एक बार फिर पटरी पर लौट सकेंगी अनरिजर्व्ड ट्रेनें

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 12 अगस्त से और भी अनरिजर्व्ड ट्रेनें चलने का फैसला लिया है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कई पूरी तरह से रिजर्व्ड मेल या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन में बदलने का परिवर्तन किया है। ये बदलाव अनरिजर्व्ड ट्रेनें 12 अगस्त 2021 से इंडियन रेलवे नेटवर्क पर चलेंगी।

सभी यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप (NTES App) के जरिए से इन विशेष ट्रेन सेवाओं की विस्तृत टाइम टेबल को पढ़ने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, यात्री इन विशेष ट्रेनों के विवरण की जांच के लिए इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। हालांकि इंडियन रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि सभी यात्रियों को केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी कोविड संबंधित नियमों को सुनिश्चित करना चाहिए।

देखें पूरी लिस्ट-

  • ट्रेन संख्या 04640 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन रोजाना चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04639 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन रोजाना चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04488 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04487 चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04669 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी।
  •  ट्रेन संख्या 04670 हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04538 नंगल डैम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04537 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से नंगल डैम रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04489 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी।
  •  ट्रेन संख्या 04490 पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी।