छत्तीसगढ़ के बालोद(balod) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी(wife) की मौत के गम में एक पति(husband) ने फांसी लगाकर आत्महत्या(Suicide) कर ली. दरअसल, शादी के दो महीने के बाद ही पत्नी की मौत हो गई और पुलिसकर्मी पति यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. हैरानी वाली बात ये है कि पुलिसकर्मी ने उसी जगह फांसी लगाई, जहां उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था.
बता दें कि बालोद पुलिस को टेकापार(tekapar) निवासी मनीष नेताम(manish netam) की फांसी से लटकती लाश मिलने की सूचना मिली थी. मृतक आरक्षक मनीष नेताम धमतरी जिले के बोरई थाने में तैनात था. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. वहीं 17 दिन पहले घर में लगे टाइल्स से फिसलकर उसकी पत्नी हेमलता(hemlata) की मौत हो गई थी.
पत्नी की मौत के बाद से ही आरक्षक मनीष गुमसुम रहने लगा था. वह हर रोज पत्नी के अंतिम संस्कार स्थल पर जाकर अपनी पत्नी को याद करके रोया करता था.
हर रोज की तरह बुधवार को भी मनीष अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचा और रोने लगा. थोड़ी देर में श्मशान में स्थित बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं आत्महत्या करने से पहले उसने अपने भाई को व्हाट्सऐप(whatsapp) पर एक सुसाइड नोट लिखकर भेजा. आत्महत्या की खबर घरवालों को मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया.लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था.
सुसाइड नोट(Suicide note) में मनीष ने लिखा, ‘केवल दो महीने ही हुए थे हमारी शादी को ,मैं लता को भूल ही नहीं पा रहा हूं. इतनी मेहनत से सभी घर के लोग मिलकर नए घर को बनाए थे और जल्दी से शादी भी किए, लगभग सब चीजें ठीक चल रही थी, फिर पता नहीं भगवान को क्या मंज़ूर था, इसलिए अब इस घर में रहने का बिल्कुल भी मन नहीं करता.’
मनीष ने आगे लिखा, ‘छोटू, पापा और दीदी लोग को मुझे माफ़ करने को बोल देना, जो अपनी प्यारी लता की ज़िम्मेदारी मुझे दिए, जो मैं नहीं निभा पाया, ये फोन लता ने मुझे गिफ्ट किया था मेरी इच्छा है की ये फोन छोटू चलाएं, मुझे पता है वो मना करेगा, पर उसे कहना मैंने कहा है, मेरी ये बात ज़रूर माने.’
जिसके बाद मनीष का अंतिम संस्कार उसी जगह पर किया गया, जहां 17 दिन पहले उसकी पत्नी पंचतत्व में विलीन हुई थी. पूरे गांव ने नम आंखों से मनीष को आखिरी विदाई दी. मनीष और हेमलता का प्यार लोगों के लिए मिसाल बन गया है. वहीं सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस(police) इस मामले की जांच में जुट गई है.