यूक्रेन (Ukraine) की सीमा से लगे बेलगोरोद इलाके में एक रूसी सैनिक ट्रेनिंग मैदान (training ground) पर एक आतंकवादी हमले (terrorist attacks) में कम से कम 11 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. रूस के रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसियों ने ये खबर दी है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक पूर्व सोवियत राज्य के दो नागरिकों ने ट्रेनिंग के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलाईं और वे दोनों जवाबी गोलीबारी में मारे गए. इस घटना में 11 लोगों की मौत (Death) हो गई.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 15 अक्टूबर को एक पूर्व सोवियत गणराज्य के दो नागरिकों ने बेलगोरोद इलाके में पश्चिमी सैन्य जिले के ट्रेनिंग रेंज में आतंकवादी हमला किया. सीआईएस या स्वतंत्र राज्यों का राष्ट्रमंडल उन गणराज्यों से मिलाकर बनाया गया है जो पहले सोवियत संघ का हिस्सा थे. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हमला यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के लिए स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ. जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई अन्य 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भेजा गया है.
रूस में 21 सितंबर को आंशिक लामबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से 200,000 से अधिक लोगों को रूसी सेना में शामिल किया गया था. इस घोषणा के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और भर्ती कार्यालयों पर कई हमले किए भी गए. रूस में यूक्रेन की जंग को लेकर अब असंतोष दिखने लगा है. क्योंकि हाल के समय में यूक्रेन की सेना ने कई मौकों पर रूस की सेना को पीछे धकेलने में कामयाबी हासिल की है. इसके बाद ही रूस में सैनिकों की संख्या को बढ़ाने के लिए सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद पहली बार आंशिक लामबंदी की घोषणा की गई है. जिससे बचने के लिए हजारों लोग रूस छोड़कर विदेश जा रहे हैं.