बॉलीवुड में अगर खलनायकों को की बात की जाए तो उसमें अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, मुकेश ऋषि और डैनी डेंजोंगपा जैसे बड़े खलनायकों के नाम आएंगे। लेकिन उन्हें खलनायकों में से एक हैं आशीष विद्यार्थी.. जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक खास दर्शक वर्ग को अपना फ़ैन बना लिया था।
आप यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे की खलनायक का रोल करते करते आशीष विद्यार्थी फिल्मों में रिकॉर्ड 182 बार मरने का सीन कर चुके हैं। इसके अलावा वह तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं।
असल ज़िंदगी में हुआ मौ’त से सामना-: आशीष विद्यार्थी भले ही फिल्मों में झूठ मूठ में म’रने की एक्टिंग करते हों. मगर एक बार असल ज़िंदगी में भी उनका मौ’त से सामना हो गया था। दरअसल एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पानी में उतरना था। आशीष पानी की गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा पाए और गहरे पानी में चले गए और असलियत में डूबने लगे।
लेकिन लोगों को लगा कि वह एक्टिंग कर रहे हैं। उन्हें कोई बचाने नहीं आया। लेकिन उनकी सुरक्षा में लगे उनके बॉडीगार्ड को उनकी छटपटाहट देखकर शक हुआ और वह दौड़ कर पानी में कूद गया और उन्हें बचाया। अगर ऐसा नहीं होता तो शायद आशीष विद्यार्थी हमारे बीच नहीं होते। बाद में उस फिल्म के डायरेक्टर को बहुत गालियां पड़ी थी।
आशीष की फिल्मों की बात करें तो हसीना मान जाएगी, बाज़ी, जीत, नाजायज़, सोल्ज़र मेजर साहब, ज़िद्दी और अर्जुन पंडित जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में खलनायक का रोल निभाया है। फिल्म द्रोहकाल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।