लेम्बोर्गिनी एक ऐसी कार है, जिसकी चाह लगभग हर इंसान को होती है, भले ही किसी इंसान को इसे खरीदने की इसे क्षमता ना हो, लेकिन वो इसमें बैठकर इसका आनंद जरूर लेना चाहता है | एक तरफ जहाँ कई लोगो के लिए ये सपनो की कार है, तो वहीँ दुबई के एक बाजार में इससे आम की डिलीवरी की जाती है |

दुबई में मौजूद पाकिस्तान सुपर मार्केट में आम की डिलीवरी लेम्बोर्गिनी से की जाती है | इतना ही नहीं जो भी आम आर्डर करता है, उन्हें कार की फ्री राइड का आनंद उठाने का मौका भी मिलता है |

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सुपर मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद जानजेब और उनकी टीम इस लक्ज़री कार से लोगो के लिए आम की डिलीवरी करते है | इतना ही नहीं इस काम से बेहद खुश भी है |

रिपोर्ट के अनुसार जानजेब का कहना है कि एक राजा को राजा की तरह ही यात्रा करनी चाहिए | बता दे उन्होंने सुपरमार्केट के फेसबुक पेज पर लिखा है कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको न्यूनतम 100 दिरहम यानी करीब 2000 का आर्डर देना होगा |

जानजेब ने बताया कि उन्होंने ये ऑफर ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए शुरू किया है | इससे उन्हें ख़ास महसूस होता है | इतना ही नहीं जानजेब खुद अपने ग्राहकों को राइड पर ले जाते है |
दुबई में कई लोग इस ऑफर का मजा लूट रहे है | इसका मजा लेने वाले लोग अपने वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे है |