मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पंचमहला थाना कांड संख्या 5/2025, जिसे आम तौर पर “सोनू-मोनू केस” के नाम से जाना जाता है, उसमें हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. लंबे समय से इस केस में जेल में बंद अनंत सिंह की जमानत की खबर ने उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है.

अनंत सिंह की जमानत की खबर सामने आने के साथ ही उनके समर्थकों के बीच उत्साह का माहौल बन गया है. सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थकों द्वारा बधाइयों और स्वागत की तैयारियों के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. मोकामा और आसपास के इलाकों में उनके समर्थकों ने पटाखे भी फोड़े हैं और मिठाइयां बांटी हैं.
आपको बता दें कि पंचमहला थाना क्षेत्र में दर्ज 5/2025 केस यानी सोनू-मोनू केस को लेकर अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगे थे. इस केस में हत्या की साजिश और आपराधिक षड्यंत्र जैसे धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि, अनंत सिंह लगातार इस मामले में खुद को निर्दोष बताते रहे हैं और इसे साजिश करार देते रहे हैं.