बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार का तख्तापलट हुए एक साल बीत चुका है, लेकिन देश में अब भी हिंसा और अस्थिरता का दौर जारी है. ताजा मामला पूर्व सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम. हारुन-अर-रशीद (M. Harun-Ar-Rashid) की रहस्यमय मौत का है, जिनका शव चटगांव क्लब के एक कमरे में बरामद किया गया.
कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अब्दुल करीम ने पुष्टि की कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. ओसी के मुताबिक, घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इसके लिए पुलिस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (PBI) और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक,77 साल के पूर्व आर्मी चीफ कोर्ट की एक सुनवाई के लिए रविवार को ढाका से चटगांव पहुंचे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व आर्मी चीफ की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जब पूर्व आर्मी चीफ तय समय पर सुनवाई के लिए अदालत नहीं पहुंचे और उन्होंने फोन कॉल का भी कोई जवाब नहीं दिया. तो क्लब के अधिकारी उनके कमरे में गए और वहां उनका शव देखा.फिलहाल पूर्व आर्मी चीफ की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और परिवार के सदस्यों को लगता है कि ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हुई है.