बिहार में मैट्रिक पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने विभिन्न विभागों में कार्यालय परिचर के 3727 पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त से 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फाॅर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर भरना होगा. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग ने 4 अगस्त को जारी किया

कुल पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 1700 पद, एससी के लिए 564, एससी के लिए 47, ईबीसी के लिए 702 और बीसी श्रेणी के लिए कुल 238 पद आरक्षित किए गए हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किए गए आवेदन ही मान्य होंगे. ऐसे में कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले आयोग की ओर से आधिकारक वैकेंसी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आवेदन की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी के 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी. कार्यालय परिचर पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 540 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं अन्य श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 135 रुपए निर्धारित की गई है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
BSSC Office Attendant Bharti 2025 How to Apply: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए कार्यालय परिचर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
- डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.