दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा आज शाम 4 बजे अपने अपने मोस्ट अवेटेड एसयूवी Mahindra XUV700 को लॉन्च करेगी। इस एक्सयूवी को तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है। इस कार में कई ऐसी खूबियां हैं जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार होंगी। Mahindra XUV700 देश की पहली ऐसी कार होगी जो Alexa Voice AI को सपोर्ट करेगी। इस 7-सीटर कार में AdrenoX AI सिस्टम होगा जो Alexa के साथ कनेक्ट करके वॉयस कमांड देगा। इतना ही नहीं AdrenoX कार के ड्राइव मोड को भी ड्राइवर की जरूरत के हिसाब से चेंज करता है।
Mahindra XUV700 में Sony का स्पेशल 3D Sound System होगा, जो 360 Spatial Sound Tech पर काम करता है, इसे विशेष तौर पर Mahindra XUV700 के लिए कस्टमाइज किया गया है और ये भी कार के AdrenoX AI सिस्टम से कनेक्ट होता है। Mahindra XUV700 में नए तरह का हेडलैंप और टेललैंप सिस्टम देखने को मिलेगा। ये Clear-view टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। वहीं इसमें Auto Booster का भी फीचर है, जैसे ही ये एक्सयूवी 80 की स्पीड को पार करती है इसकी हेडलैंप की रोशनी बढ़ जाती है, रात के समय ड्राइव करने वालों के लिए ये फीचर सेफ्टी को बढ़ाता है। Mahindra XUV700 में अपने तरह का ‘Driver Drowsiness Detection’ फीचर है। लॉन्ग ड्राइव के समय अक्सा ड्राइवर को झपकी आने लगती है, ये फीचर ड्राइवर के नींद होने या झपकी आने की पहचान करता है। इस तरह ये सेफ्टी को एक एक्स्ट्रा लेवल पर लेकर जाता है।
Mahindra XUV700 में कंपनी ने कई सारे ऐसे फीचर दिए हैं जो इसे एक स्मार्ट कार बनाते हैं और इस सेगमेंट में पहली बार आए हैं। जैसे इसमें स्मार्ट डोर हैंडल है जो टच सेंसर पर काम करता है, कंपनी के हिसाब से इसकी सनरूफ सेगमेंट में सबसे बड़ी है जिसका नाम स्काईरूफ है, इसमें स्मार्ट एयर फिल्टर टेक्नोलॉजी, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट और कई फीचर दिए गए हैं। कई बार लगता है कि जैसे ये जेम्स बांड की कार है। Mahindra XUV700 महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप की पहली ऐसी एक्सयूवी होगी, जिस पर महिन्द्रा का नया लोगो होगा, कंपनी ने हाल में एक्सयूवी सेगमेंट के लिए अपना नया लोगो लॉन्च किया है, कंपनी ने 21 साल बाद अपना लोगो बदला है।