Breaking News

मन की बात: 24 अप्रैल को प्रसारित होगा 88वां एपिसोड, प्रधानमंत्री ने की अपील- साझा करें प्रेरक कहानियां

आगामी मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने लोगों से उन विषयां, मुद्दों और विचारों को साझा करने के लिए कहा है, जो उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, आगामी एपिसोड के लिए अपने मुद्दों व विचारों को MyGov या नपो एप पर साझा कर सकते हैं। इसके अलावा 1800-11-7800 नंबर पर संदेश भी भेज सकते हैं। दरअसल, मन की बात कार्यक्रम का 88वां एपिसोड 24 अप्रैल, 2022 प्रसारित किया जाएगा।

मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी ट्वीट किया गया है। इसमें उन्होंने प्रेरक कहानियां साझा करने के लिए कहा है। प्रधान मंत्री ने ट्वीट किया, “मन की बात के माध्यम से, हम जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने वालों के असाधारण कारनामों का जश्न मनाते हैं। क्या आप ऐसी प्रेरक जीवन यात्राओं के बारे में जानते हैं? उन्हें इस महीने 24 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए साझा करें। इन्हें MyGov, NaMo ऐप पर साझा कर सकते हैं। या 1800-11-7800 पर मैसेज डायल कर भेज सकते हैं।