Breaking News

प्रियंका गांधी से नवजोत सिंह सिद्धू ने की मुलाकात

तमाम कयासों के बीच आखिरकार कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. पंजाब में कांग्रेस के भीतर ही चल रही सियासी हलचल के बीच ये मुलाकात काफी अहम है. नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था, हाल ही में पंजाब को लेकर हलचल बढ़ी थी. क्योंकि अगले साल राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में अब दिल्ली में ये महामीटिंग हुई है.

बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ लंबी बैठक हुई”. बता दें कि ये तस्वीर तब सामने आई है जब अब से कुछ देर पहले ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने पहुंचीं. बीते दिन खबर थी कि नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मुलाकात हो सकती है. लेकिन खुद राहुल गांधी ने ही साफ किया कि उनकी कोई मीटिंग नहीं है.

बुधवार को भी राहुल, प्रियंका के दफ्तरों की ओर से किसी मीटिंग को नकारा गया था, लेकिन इन सबसे इतर बुधवार सुबह प्रियंका और नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात हुई.

कब निपटेगा पंजाब कांग्रेस का मसला?

बता दें कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस घर में ही मुश्किलों का सामना कर रही है. नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, तो खुद सीएम अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू को कोई बड़ा पद देने के खिलाफ हैं. हाल ही में कांग्रेस आलाकमान द्वारा बनाई गई एक कमेटी के सामने पंजाब के तमाम नेता पेश हुए थे. इन बैठकों के बाद उम्मीद जताई गई थी कि जुलाई के पहले हफ्ते में पंजाब कांग्रेस का विवाद खत्म हो सकता है.