प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भगवान बुद्ध की 2566वीं जयंती पर वायुसेना के विशेष विमान से कुशीनगर पहुंचे। उन्होंने यहां भगवान बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली पर पूजा अर्चना की। इस दौरान महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर व महापरिनिर्वाण स्तूप तक की सफाई व सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। यहां से वह विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
इससे पहले मोदी ने नेपाल के लुम्बिनी में अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की। दोनों ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। पीएम आज ही लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर भी जाएंगे, जहां यूपी के मंत्रियों संग उनकी मीटिंग होगी।
इससे पहले नेपाल में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर से लेकर नेपाल में लुम्बिनी तक ये पवित्र स्थान हमारी सांझी विरासत और सांझी मूल्यों का प्रतीक है। हमें इस विरासत को साथ मिलकर विकसित करना है और आगे समृद्ध भी करना है।