पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) और उनके पूर्ववर्ती इमरान खान (Imran Khan) की पत्नियां उनसे ज्यादा अमीर हैं. मीडिया के आधिकारिक दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) के साथ 30 जून, 2020 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए दायर संपत्ति के हलफनामे (property affidavit) से ये पता चला है कि खान के पास चार महंगी बकरियां हैं और कुल छह संपत्तियां हैं, जिनमें से सबसे महंगा उनका आलीशान कनाल विला है.
हलफनामें में दायर जानकारी से पता चलता है कि उनके पास विरासत में मिली काफी संपत्ति भी है, जिसमें लाहौर के जमान पार्क में एक घर, लगभग 600 एकड़ कृषि भूमि के साथ-साथ गैर-कृषि भूमि भी शामिल है. खान के पास न तो कोई वाहन है और न ही पाकिस्तान के बाहर संपत्ति, खान के पास कोई निवेश भी नहीं है. वहीं विदेशी मुद्रा की बात करें तो उनके पास 3,29,196 डॉलर और 518 पाउंड के अलावा उनके कुछ बैंक खातों में 60 मिलियन से ज्यादा पाकिस्तानी रुपये जमा हैं. उनकी पत्नी बुशरा बीबी की कुल संपत्ति 142.11 मिलियन पीकेआर है, बयानों से पता चला है कि उनके पास बनिगला में एक घर समेत चार संपत्तियां हैं.
वहीं देश के मौजूदा प्रधानमंत्री की पहली पत्नी नुसरत शहबाज के पास 230.29 मिलियन पीकेआर की संपत्ति है और उनके पास लाहौर और हजारा डिवीजनों में नौ कृषि संपत्ति और एक-एक घर है. जबकि शहबाज शरीफ के पास 141.78 मिलियन पीकेआर की देनदारी के साथ 104.21 मिलियन पीकेआर की संपत्ति है. वहीं हलफनामे के मुताबिक उनकी दूसरी पत्नी तहमीना दुरार्नी की संपत्ति कई सालों से लगभग 5.76 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है. इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) भी देश के घोषित अरबपतियों में शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.6 बिलियन पीकेआर है. उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा देश के बाहर है.