मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) पार्टी में (In the Party) राहुल गांधी की भूमिका (The Role of Rahul Gandhi) तय करेंगे (Will Decide) । आंध्र प्रदेश में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं न अपनी और न ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं। वह काम (मल्लिकार्जुन) खड़गे साहब का है। मेरी भूमिका क्या होगी वह अध्यक्ष तय करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हर कोई कांग्रेस में चुनाव के बारे में सवाल पूछता है। मुझे गर्व है कि कांग्रेस ने खुले और पारदर्शी चुनाव कराए हैं। भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दलों सहित अन्य पार्टियों के चुनाव में किसी की दिलचस्पी क्यों नहीं है? वे इस समय भारत जोड़ो यात्रा में आंध्र प्रदेश में हैं ।
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच टक्कर थी। बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत हासिल की है। खड़गे को 7897 वोट मिले। इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता पार्टी का अध्यक्ष चुना गया।