देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एलान किया है कि बाजार में उपलब्ध उसके सभी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में अगले महीने से बढ़ोतरी होगी। हालांकि कार निर्माता ने यह साफ नहीं किया है कि किस मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी। लेकिन उसने कहा कि बढ़ती लागत लागत के कारण कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया था।
टाटा मोटर्स इस समय देश में में नेक्सन (Nexon), हैरियर (Harrier), सफारी (Safari), अल्ट्रोज (Altroz), टिगोर (Tigor) और टियागो (Tiago) जैसी पैसेंजर कारों के अलावा नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है। कार निर्माता ने हाल ही में भारतीय बाजारों में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच (Punch) भी लॉन्च किया है।
टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, “वस्तुओं, कच्चे माल और अन्य इनपुट लागतों की कीमतों में वृद्धि जारी है। बढ़ते लागत दबाव को दूर करने के लिए कंपनी जनवरी 2022 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर है।”
यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा टाटा मोटर्स द्वारा अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले के कुछ ही दिनों बाद हुई है। वाणिज्यिक वाहनों की कीमत बढ़ाने के पीछे भी कंपनी ने बढ़ती लागत का हवाला दिया था। और इनकी कीमतें मौजूदा कीमतों से औसतन 2.5 प्रतिशत ज्यादा बढ़ाई जाएंगी और अगले साल जनवरी से प्रभावी होगी।
यात्री वाहनों की कीमतों में इजाफे के एलान से पहले ही टाटा मोटर्स ने अपनी तीन-पंक्ति एसयूवी सफारी (Safari) के कुछ वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। टाटा ने XMA, XTA+, XZA, XZA+ 6-सीटर, XZA+, XZA+ 6-सीटर Adventure Edition, XZA+ Adventure Edition, XZA+ Gold 6-सीटर और XZA+ Gold जैसे ट्रिम्स में उपलब्ध ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
टाटा मोटर्स भारत में लेटेस्ट कार निर्माता है जिसने अगले साल की शुरुआत से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। टाटा से पहले, भारत के अन्य प्रमुख कार निर्माता, जैसे मारुति सुजुकी, सिट्रोएन, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी ने भी अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। सभी ने बढ़ोतरी का कारण मौजूदा आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों और बढ़ती लागत बताया है।