Breaking News

नाग पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम वर्ना जीवन पर आ सकते हैं संकट

हर वर्ष सावन के महीने (Sawan Month) के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. आज 13 अगस्त दिन शुक्रवार को नाग पंचमी मनाई जाती है. आज नाग पंचमी (Nag Panchami) के शुभ अवसर पर नाग देवता की पूजा की जाती है , जिससे कई लाभ मिलते हैं. भगवान शंकर अपने गले में नाग को धारण करते है, इसी कारण से नाग पंचमी पर नाग देवता (Nag Devta) के साथ-साथ शिव भगवान की भी पूजा की जाती है. लेकिन इस दिन कुछ ऐसी चीजे भी होती है, जिनको करना सही नहीं माना जाता. आइए जानते है वो कौन से काम है जो नहीं किए जाते है.

कभी भी न करें यह काम

इस शुभ दिन नाग देवता के लिए व्रत रखा जाता है और उनकी पूजा अर्चना की जाती है. आज के दिन ही काल सर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) और राहु-केतु (Rahu-Ketu) संबंधित सभी दोषों का निवारण भी होता है. हालांकि इन चीजों को लेकर लोगों में कुछ गलत बाते भी हैं, जिसके कारण पूजा में गलती करने से या इस दिन जीवित नाग (Real Snake) की पूजा करने से, उनको कष्‍ट देने से बहुत पाप लगता है. इससे जीवन में संकट आता है.

 याद रखें नाग पंचमी के दिन कभी भी जीवित सांप की पूजा न करें, पूजा के लिए नाग देवता की फोटो या प्रतिमा का ही पूजन करें.

 कभी भी जीवित सांप को दूध न पिलाएं, उनके लिए वो दूध जहर के जैसा हो सकता है. इसीलिए उनकी प्रतिमा को ही दूध से अभिषेक करें.

– इस बात का ज्‍योतिष में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि नाग पंचमी के दिन काल सर्प दोष और राहु-केतु दोष का निवारण करने के लिए पूजा-पाठ करना, नाग की प्रतिमा का अभिषेक करना शुभ होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की जीवित सांप की पूजा की जाए और सांप को कोई कष्‍ट पहुंचाया जाए, वरना जिंदगी में कई संकट आ जाते हैं.

इस तरह करें नाग पंचमी पर पूजा

घर पर एक चौकी सजाए उसपर नाग देवता की मूर्ति को स्‍थापित करें. फिर दूध से उनका अभिषेक कराएं, उन्‍हें हल्‍दी जरूर लगाएं. कुमकुम-अक्षत लगाएं. धूप-दीप जलाकर पूजा करें. भोग लगाएं. इसी के साथ ही उन्‍हें नारियल अर्पित करें और उनका आशीर्वाद लें.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामा