त्योहारी सीजन (Festive Season) में सोने की चमक बढ़ने लगी है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से गुरुवार को सोने की कीमतों (Gold Price Today) में तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को दिसंबर वायदा सोने के भाव में 55 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया. वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत में 137 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, पीली धातु की कीमतों में तेजी आई है. डॉलर में नरमी से तीसरे सत्र में सोना चढ़ा है.
हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,784.96 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी सोना वायदा मामूली बदलाव के साथ 1,784.60 डॉलर पर बंद हुआ. ग्लोबल स्टॉक मार्केट में तेजी का सोने की कीमतों पर असर पड़ा. वहीं. क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में तेज उछाल से चांदी के मुकाबले सोने का परफॉर्मेंस कमजोर रहा.
सोने-चांदी का नया भाव (Gold Silver Price on 21th October 2021)-
गुरुवार को MCX पर दिसंबर वायदा सोने का दाम 55 रुपये बढ़कर 47,554 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि एक किलोग्राम दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 137 रुपये उछलकर 65,744 रुपये हो गई.