अमेज़न पर लाइव हुई फैब फोन्स फेस्ट का आज (31 दिसंबर) आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक एक से बढ़ कर एक डिस्काउंट पा सकता है. लेकिन इसपर एक ऐसी छप्पर फाड़ डील भी दी जा रही है, जिसका इंतज़ार कई लोग कर रहे होंगे. दरअसल सेल में वनप्लस 10T 5जी को बेहतरीन ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में ग्राहक 50,000 रुपये वाले फोन को सिर्फ 5,666 रुपये प्रति महीने की EMI पर घर ला सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि आप EMI के ज़रिए इसे 5,666 रुपये में घर ला सकते हैं. लेकिन आपको बची हुई कीमत हर महीने के किश्त पर चुकानी होगी. ग्राहकों को EMI ऑफर के साथ-साथ इसपर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत ग्राहक इसपर 13,300 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा इसपर कई तरह के बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
इस फोन में 6.7 इंच का HD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 120Hz के रिफ्रेट रेट, और 360Hz का टच सैंपलिंग मिलता है.प्रोसेसर के तौर पर OnePlus 10T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही ये 16 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. OnePlus 10T 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है.
कैमरे के तौर पर लेटेस्ट OnePlus 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, और इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर मिलता है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट दिया गया है. फोन के कैमरे में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस OnePlus 10T में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 का फ्रंट कैमरा मिलता है. सिक्योरिटी के लिए OnePlus 10T फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.
पावर के लिए OnePlus 10T में 4800mAh की डुअल सेल बैटरी दी गई है, जो 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 10T 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.