Wednesday , December 18 2024
Breaking News

घरवालों के सामने 3 साल के बच्चे को ज़िंदा खा गया शेर, जंगल में बिखरे थे सिर और पैर

गुजरात से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. 3 साल के एक बच्चे पर शेर ने हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे की मौत हो गई. बाद में जंगल में बच्चे का सिर और पैर मिला. ये घटना गुजरात के अमरेली जिले के गिर वन क्षेत्र की है. कहा जा रहा है कि जिस वक्त ये हमला किया गया बच्चा अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था. वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. फिलहाल इस घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

गिर वन पूर्वी प्रभाग के सवरकुंडला रेंज के पास घनश्यामनगर गांव में गुरुवार की शाम बच्चे पर जानवर ने तब हमला किया जब वो परिवार के सदस्यों के साथ घर लौट रहा था. कहा जा रहा है कि परिवारवालों के सामने ही शेर ने बच्चे पर झपटा मार दिया.

मजदूरी कर घर लौट रहा था परिवार
गिर (पूर्व) के उप वन संरक्षक राजदीपसिंह जाला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ये घटना बृहस्पतिवार शाम छह बजे की है. मध्य प्रदेश के प्रवासी कृषि मजदूर परिवार मजदूरी कर घर लौट रहा था. तभी शेर ने उन पर हमला कर दिया. वो बच्चे को खींच कर अपने साथ ले गया.

पंजे के निशान मिले
राजदीपसिंह जाला ने आगे बताया कि स्थानीय निवासियों के मुताबिक घटनास्थल पर पंजे के निशान मिले हैं. हालांकि, वन विभाग स्पष्ट नहीं है कि हमला शेर ने किया है या तेंदुए ने. जाला ने बताया, ‘वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार की सुबह पूरे इलाके की तलाशी ली थी. उन्हें सबह बच्चे का शव मिला. उन्होंने बताया कि बच्चे को मारने वाले शेर या तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में कम से कम चार से पांच पिंजरे लगाए गए हैं.