मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी इस मामले में जमानत मिल चुकी है. जमानत मिलने के बाद भी अरबाज और मुनमुन को 30 अक्टूबर की रात जेल में ही बितानी पड़ी थी. मुनमुन धमेचा रविवार सुबह बायकुला जेल से रिहा हो गई हैं. मुनमुन धमेचा के बायकुला जेल से बाहर आने के बाद अब अरबाज मर्चेंट के भी जल्द ही ऑर्थर रोड जेल से बाहर आने की संभावना है. अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने बताया है कि अरबाज शाम को बाहर आएगा, अभी मैं उससे मिलने आया हूं. गौरतलब है कि अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी आर्यन खान के साथ ही यानी 29 अक्टूबर को ही जमानत मिल गई थी.
आर्यन खान 30 अक्टूबर को जेल से रिहा होकर मन्नत पहुंच गए लेकिन इन दोनों की रिहाई अटक गई थी. अरबाज मर्चेंट और मुनमुन की रिहाई कागजी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण अटक गई थी. बता दें कि 30 अक्टूबर को अरबाज ने अपने पिता से ये गुहार लगाई थी कि किसी तरह आज ही जेल से बाहर निकालिए. असलम ने भी पुत्र को आश्वस्त किया था कि 90 फीसदी संभावना है कि आज ही रिहा हो जाओगे लेकिन ऐसा हो न सका. अरबाज मर्चेंट की रिहाई 30 अक्टूबर को हो नहीं पाई. अब अरबाज आज जेल से रिहा होंगे. मुनमुन धमेचा की रिहाई भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण लटक गई थी.