भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबले में कीवियों की पकड़ मजबूत होती जा रही है। टीम ने पहले स्टार बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम को 217 रनों समेट दिया। सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दिलाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। कीवी पारी के दौरान ऐसा पल भी आया, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर ही डांस करने लगे। उन्होंने भांगड़ा फैन्स को टीम के लिए चीयर करने के लिए किया। उन्होंने जैसे ही भांगड़ा डांस शुरू किया, वैसे ही स्टेडियम में मैच देखने आए फैन्स खुशी से झूमने लगे।
अच्छी पारी को लंबी पारी में नहीं बदल सके विराट
मैच के दूसरे दिन के बाद से बादल छाए रहने के कारण तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। कोहली अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाये। जैमीसन ने उन्हें काफी परेशानी में डाला। बोल्ट और जैमीसन ने उनके लिए ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करना जारी रखा। कोहली भी उनकी रणनीति भांपकर बाहर जाती गेंदों को छोड़ते रहे। जैमीसन की बेहतरीन गेंद पर विराट पगबाधा हो गया।
जैमीसन ने झकझोरी भारतीय पारी
कीवी टीम के लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपने आठवें टेस्ट मैच भारतीय पारी को समेट दिया। वह पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिये। जैमीसन की गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया पहली पारी में 217 रन ही बना सकी। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 71 रन के अंदर बाकी बचे सातों विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने टिक नहीं सकी। भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए केन ने अच्छी तरह से जाल बिछाया। जैमीसन ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये। नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने बाकी पांच विकेट निकाल कर टीम इंडिया को रोक दिया। सोमवार को भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों को परखेंगे।