बिहार में गया शहर से 60 किमी दूर शेरघाटी अनुमंडल के श्रीरामपुर पंचायत में 80 घरों की बस्ती का गांव शेरपुर है. इस गांव में कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों में डर नहीं है. गांव के ग्रामीण गांव में बेपरवाह और बिना मास्क के गांव में घूमते, टहलते और एक जगह सभी बैठ कर बात करते नजर आते हैं.
वहीं, गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी गांव में बिना मास्क के खुले में खेलते दिख रहे हैं. इस गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कोरोना को नहीं मानते हैं और न ही गांव में मास्क लगा कर रहते हैं. यहां कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में ऐसी अफवाह फैली है कि जिसे शायद ही कोई दूर कर सके