छत्तीसगढ़ की जधानी रायपुर में आयोजित होने जा रहे आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। साइंस कॉलेज मैदान में 8 देशों और 29 राज्यों के कलाकार नृत्य कर जलवा बिखेरेंगे। महोत्सव में गौर सिंग नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। बता दें कि कल यानी 28 अक्टूबर को मार्च पास्ट के साथ भव्य राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आगाज होगा।
महोत्सव में कलाकार पारंपरिक नृत्य पेश करेंगे। इसके लिए विभाग ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 16 राज्यों और विदेश की चार टीमें नृत्य प्रस्तुति देंगी। वहीं कुल 8 देशों और 29 राज्यों के कलाकार महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं।