नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गुरुवार को एक वीडियो को शेयर और लाइक करने (Like and Share a Video) और कथित तौर पर दर्जी कन्हैयालाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) का समर्थन करने के आरोप में (Accused of Supporting) एक व्यक्ति (A Man) को गिरफ्तार किया है (Is Arrested) । कन्हैयालाल की राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोएडा सेक्टर-168 के ग्राम छपरौली निवासी आसिफ खान के रूप में हुई है। नोएडा पुलिस को शिकायत मिली थी कि फेसबुक पर कन्हैयालाल हत्याकांड का एक वीडियो पोस्ट किया गया था और आसिफ ने हत्या के पक्ष में समर्थन और टिप्पणी की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(2) और 295ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।आरोपी को तुरंत पकड़ने के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया।
पुलिस ने कहा, “आसिफ को एक्सप्रेसवे नहर के नजदीकी इलाके से पकड़ा गया है। हमने वह सेल फोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल उसने संदेश पोस्ट करने के लिए किया था।” पुलिस ने कहा कि वे उसे अदालत में पेश करेंगे।