तत्काल टिकट को बुक करना आसान काम नहीं होता है। अक्सर लोग तत्काल टिकट को बुक करने के लिए वक्त से पहले ही डिवाइस पर लॉगिन करते हैं। इतना सब करने के बाद भी कई बार उनका टिकट बुक नहीं हो पाता है। यदि आप भी तत्काल टिकट बुकिंग की परेशानी झेल रहे हैं और आपका टिकट बुक नहीं हो पाता है। इसी क्रम में हम आपको आज एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अपनाने के बाद आपका टिकट मिनटों में ही बुक हो जाएगा। इस ट्रिक की सहायता से तत्काल टिकट को बुक करते वक्त आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये बहुत आसान प्रोसेस है।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- तत्काल टिकट को बुक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में लॉगिन आई डी और पासवर्ड को सेव कर ले। इससे आपको टिकट को बुक करते वक्त बार-बार आईडी और पासवर्ड डालने की आवश्यकता नहीं होगी। आप सिर्फ कैप्चा कोड भरकर सीधे लॉगिन कर सकेंगे।
- तत्काल टिकट की बुकिंग जैसे ही शुरू होगी। उस वक्त प्लान माई जर्नी में जाकर आपको सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन डालना पड़ेगा।
- आप पहले से ही निश्चित कर लें कि आपको किस क्लास में सफर करना है।
- ट्रेन क्लास के चयन के बाद आपके समक्ष सीट अवेलेबिलिटी के बारे में जानकारी आ जाएगी।
- अब बिना देर किए उस पर क्लिक कर दीजिये।
- इसे करने के बाद अपको अपना यात्रा की डिटेल भरनी होगी। यात्रा विवरण को डालते समय आपके अंदर जरा सी भी कंफ्यूजन नहीं होनी चाहिए। इससे आपके टिकट को बुक करने में ज्यादा वक्त लगेगा।
- यात्रा डिटेल्स को भरने के बाद आपको सीधे पेमेंट पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
- यहां अपने पेमेंट मोड को सेलेक्ट कर लें। प्रयास करें कि पेमेंट मोड में यूपीआई का चयन किया जाए।
क्योंकि नेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड को डालने में ज्यादा वक्त लगता है। वहीं यूपीआई से आप बिना देरी के पेमेंट भी कर सकते हैं। - जैसे ही आप पेमेंट करेंगे वैसी ही आपकी टिकट कंफर्म हो जाएगी। इसके बाद आईआरसीटीसी द्वारा सीट नंबर और कोच नंबर को आपके पास आ जाएगा।