बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक मशहूर हस्ती हैं. बिग-बी के फैन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में है. अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैमिली के सदस्यों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं और आज बिग-बी के लाडले अभिषेक बच्चन अपना 45वां जन्मदिन (Happy Birthday Abhishek Bachchan) मना रहे हैं. जिस तरह हिंदी सिनेमा में अपना अहम योगदान देने वाले अमिताभ बच्चन अपने बंगले ‘जलसा’ को लेकर शुरू से चर्चाओं में रहे हैं तो उनके बेटे भी खबरों में बने रहते हैं.अभिषेक के पिता अमिताभ का आलीशान बंगला मुंबई में है जहां उनके फैंस अक्सर हुजूम लगाए खड़े मिलते हैं. अमिताभ और उनके परिवार की एक झलक देखने के लिए फैंस घंटों बंगले के बाहर इंतजार करते हैं. जितने चर्चित अमिताभ हैं उतना ही चर्चित उनका आलीशान बंगला है जो किसी महल से कम नहीं. इस आलीशान महल में अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और यहां सोने-हीरों से लदी भगवान की मूर्तियों समेत कई बेशकीमती चीजें हैं.हमेशा फैंस से गुलजार रहने वाला बंगला अंदर से कितना खूबसूरत है और यहां कितनी नायाब चीजें हैं इनकी एक झलक हम आपको अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर तस्वीरों के जरिए दिखा रहे हैं
अमिताभ बच्चन के आलीशान घर का इंटीरियर ही नहीं बल्कि होम एसेसीरीज, फर्नीचर और झूमर अपने आप में बेहद अलग और खास है.इसी बंगले में अमिताभ का पूरा परिवार रहता है और एक ही छत के नीचे वह पत्नी, बेटे-बहू, पोती-नातिन समेत अन्य सदस्यों के साथ रह रहे हैं.
सोने-हीरों से सजी हैं मूर्तियां
भले ही बिग-बी एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी हैं लेकिन बच्चन परिवार की भगवान में गहरी आस्था है और इसी कारण घर में बेहद सुंदर मंदिर भी बनाया गया है.रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चन परिवार के खास मंदिर में रखी मूर्तियों को सोने व हीरों के गहनों से सजाया गया है. वैसे कुछ खास अवसरों पर अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मंदिर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
मंदिर के साथ बच्चन परिवार में बहुत सारे सोफा और काउच हैं. जिन्हें रंग-बिरंगे कुशन से सजाया गया है और अलग-अलग कमरों के हिसाब से इन्हें डिजाइन किया गया है.चूंकि बिग-बी का परिवार भी बड़ा है और घर में भी काफी बड़ा है. ऐसे में वेंटीलेशन का भी पूरा ख्याल रखा गया है. घर के बाहर सीधे गार्डन एरिया नहीं है बल्कि पहले इमबेंकमेंट है. जहां बच्चन फैमिली मिलकर होली-दिवाली समेत अन्यत्योहार मनाता है. साथ ही इनके घर की छत भी अपने आप में बेहद खास है. बिग-बी की घर की छत से मुंबई शहर का शानदार नजारा देखने को मिलता है.
घर को खूबसूरत बनाने के लिए बड़ी नामी मशहूर हस्तियों की पेटिंग का उपयोग दीवारों को सजाने के लिए किया गया है और रॉयल लुक देने के लिए घर में सफेद मार्बल का उपयोग किया है.साथ ही घर के कोने-कोने को तरह-तरह के फूलों से सजाया जाता है. जिस वजह से बच्चन परिवार का पूरा घर ताजगी भरी खुशबू से महकता रहता है. बिग-बी अपने परिवार और फैंस के काफी करीब हैं और इस कारण उन्होंने अपनी तमाम यादों को संजोकर रखा है. अपनी यादों को संजोकर रखने के लिए बिग-बी ने घर की दीवारों पर तस्वीरें लगाई हुई हैं.
अमिताभ बच्चन के घर में कई सेल्फी और फोटो प्वाइंट है जहां अक्सर ऐश्वर्या राय भी तैयार होकर फोटो खिंचवाती है.इसके अलावा कई बार पूरे परिवार भी इन खूबसूरत कोनों का उपयोग फोटो के लिए करता है. कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो घर को फाइव स्टार होटल जैसी सुख-सुविधाओं की तरह तैयार किया गया है. घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बेशकीमती काली और झूमर लगाए गए हैं.
राम दरबार
जैसा कि हमने आपको बताया कि बच्चन परिवार भगवान में गहरी आस्था रखता है और मंदिर के साथ-साथ इनके बंगले में राम दरबार भी है. जो बहुत खूबसूरत है और राम दरबार को हर रोज ताजे फूलों से सजाया जाता है.बताते चलें कि अमिताभ बच्चन 70 के दशक में अपने बंगले प्रतीक्षा में शिफ्ट हुए थे. इसके बाद वह जलसा में अपने पूरे परिवार के साथ आ गए. लेकिन अक्सर वह फैमिली के साथ प्रतीक्षा में भी टाइम स्पेंड करने जाते हैं.