पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में शनिवार के दिन इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। एसेंबली में सेशन शुरू होते ही पीटीआई नेता वेल पर आ धमके और डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी की थप्पड़ों से पिटाई करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं पीटीआई के नेता अपने साथ लोटा लेकर आए थे। उन्होंने पहले लोटा फेंककर हमला किया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो वेल पर आकर डिप्टी स्पीकर के बाल खींच डाले और थप्पड़ों की बरसात कर दी।
दरअसल, लाहौर हाई कोर्ट के निर्देश पर पंजाब के लिए नया मुख्यमंत्री चुना जाना है। जिसे लेकर शनिवार को सत्र बुलाया गया। पाकिस्तान के पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए हमला शाहबाज और चौधरी परवेज इलाही के बीच मुकाबला है। इस सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी कर रहे थे। हमजा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं। जबकि, पीएमएल-क्यू और पीटीआई पार्टी इलाही को समर्थन दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही सत्र शुरू हुआ, पहले से तैयारी करके बैठे पीटीआई नेताओं ने विधानसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया। नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के लिए पीटीआई छोड़कर विपक्षी खेमे में गए नेताओं पर हमला बोलते हुए पीटीआई नेताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब डिप्टी स्पीकर ने पीटीआई नेताओं को ऐसा करने से रोका तो वो डिप्टी स्पीकर मजरी पर लोटा फेंकने लग गए। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो वेल पर आकर डिप्टी स्पीकर की पिटाई शुरू कर दी।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटीआई के नेताओं ने मजरी पर थप्पड़ों की बारिश शुरू कर दी। उनके बाल भी खींचे गए। इस दौरान विधानसभा में सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह डिप्टी स्पीकर को बचाकर विधानसभा भवन से बाहर लेकर आए। कुछ देर बाद जब सत्र शुरू हुआ तो पीटीआई नेता सदन से नदारद रहे। जिसके बाद बिना कोई फैसले के सत्र को शनिवार के लिए स्थगित करना पड़ा।