Breaking News

अमेरिकी संसद ने रिपोर्ट में किया दावा, कहा- भारत भी बना रहा खतरनाक ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’

मेरिकी संसद (US Parliament) की एक स्वतंत्र रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत (India) उन कुछ चुनिंदा देशों में शामिल है, जो हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) विकसित कर रहे हैं. अमेरिकी संसद की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब हाल में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन(china) ने एक परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है, जिसने अपने लक्ष्य से चूकने से पहले पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाया था. चीन ने अपने इस परीक्षण से अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को हैरान कर दिया है.

Hypersonic missiles us congressional report said india among few countries  developing hypersonic missiles - चीन को मुंहतोड़ जवाब देने भारत भी बना रहा  खतरनाक 'हाइपरसोनिक मिसाइल', अमेरिकी ...

स्वतंत्र ‘कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस’ (सीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका, रूस और चीन के सबसे आधुनिक हाइपरसोनिक हथियार कार्यक्रम हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, भारत, फ्रांस, जर्मनी और जापान समेत कुछ अन्य देश भी हाइपरसोनिक हथियार प्रौद्योगिकी विकसित कर रहे हैं. सीआरएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और

चीन ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रक्षेपण, अमेरिका को भारत पर भी शकभारत ने रूस के साथ इस संबंध में गठजोड़ किया है. सीआरएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने मैक 7 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस 2 को विकसित के लिए रूस के साथ गठजोड़ किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि ब्रह्मोस 2 को शुरुआत में 2017 में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन समाचार रिपोर्ट संकेत देती है कि इस कार्यक्रम में काफी देर हो गई और अब इसके 2025 और 2028 के बीच प्रारंभिक परिचालन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सीआरएस ने कहा, ‘ऐसा बताया जा रहा है कि भारत

hypersonic missile latest news: Hypersonic Missile: अमेरिका ने बनाई  'महाविध्वंसक' हाइपरसोनिक मिसाइल, 6174 किमी प्रति घंटा है रफ्तार - Navbharat  Timesअपने हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक वाहन कार्यक्रम के तहत एक स्वदेशी, दोहरे रूप से सक्षम हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी विकसित कर रहा है और उसने जून 2019 और सितंबर 2020 के बीच मैक 6 स्क्रैमजेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.’