अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा एलान किया है। ट्रंप अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम ‘ट्रुथ सोशल’ रखा गया है। ट्रंप का कहना है कि उनका समूह तथाकथित उदार मीडिया संस्थानों के लिए एक प्रतिद्वंद्वी की तरह होगा।
ट्रंप ने विज्ञप्ति जारी कर अपने बयान में कहा है कि ‘ट्रुथ सोशल’ का बीटा संस्करण नवंबर में आमंत्रित किए गए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां तालिबान की ट्विटर पर बड़ी मौजूदगी है, फिर भी आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया।