महामारी की तीसरी लहर के आहट के बीच डब्ल्यूएचओ से राहत की खबर आई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत में 11 से 17 अक्तूबर के बीच कोरोना के नए मामलों की संख्या में 18 फीसदी जबकि मौतों की दर में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया में इस सप्ताह 27 लाख नए मरीज मिले हैं, जबकि 46 हजार लोगों की जान गई है। इस सप्ताह नए मरीजों और मौतों का आंकड़ा पिछले सप्ताह के आंकड़ों के बराबर है। दुनिया के अन्य हिस्सों को छोड़ सिर्फ यूरोपीय क्षेत्रों में संक्रमण दर में सात फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अमेरिका में सबसे अधिक मरीज
इस सप्ताह कोरोना के सबसे अधिक मरीज अमेरिका में मिले हैं। यहां कुल 5,82,707 नए मरीज मिले हैं और संक्रमण दर में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। ब्रिटेन में 2,83,756 मरीज मिले हैं और यहां संक्रमण दर में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रूस में 2,17,322 मरीज मिले हैं और 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भारत में 1,14,244 मरीज मिले हैं और संक्रमण दर में 18 फीसदी की कमी दर्ज हुई है।