Breaking News

अभिषेक बनर्जी की एकमात्र पहचान यही है कि वह ममता बनर्जी के भतीजे हैं- शुभेंदु अधिकारी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में संसदीय दल का नया नेता नामित (Leader Designated) किया। वह तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय का स्थान लेंगे, जो कई महीनों से अस्वस्थ हैं। यह निर्णय संसद के दोनों सदनों के तृणमूल सांसदों की डिजिटल तरीके से आयोजित एक बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की।

तीन बार के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के भतीजे हैं और उन्हें पार्टी में दूसरे नंबर के नेता के रूप में देखा जाता है। बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने पार्टी सांसदों से कहा, ‘‘सुदीप बंदोपाध्याय के पूरी तरह स्वस्थ होने तक अभिषेक बनर्जी लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे।’’

वहीं, लोकसभा में कल्याण बनर्जी की जगह टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “कल्याण बनर्जी एक राजनीतिक व्यक्ति हैं, एक शिक्षित व्यक्ति हैं। उनकी भाषा अलग हो सकती है, लेकिन उनकी तुलना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे (अभिषेक बनर्जी का जिक्र करते हुए) से करना सही नहीं है। अभिषेक बनर्जी की एकमात्र पहचान यही है कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के भतीजे हैं।”