हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से मैदान में उतर सकती हैं। दरअसल, बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो वो मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ेंगी। लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है। गौरतलब है कि, करहल सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं, बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। जबकि कांग्रेस ने ज्ञानवती यादव जबकि बीएसपी ने कुलदीप नारायण को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में अब चर्चा है कि बीजेपी बीजेपी अपर्णा को अखिलेश के खिलाफ टिकट दे सकती है। शनिवार को एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इस दौरान अपर्णा ने कहा कि सपा छोड़कर भाजपा में आने से मेरे ससुर मुलायम सिंह यादव नाराज नहीं है और उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिया। बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर कहा कि उन्होंने हमेशा मुझे आगे बढ़ाया है। चाचा आज नसीहत दे रहे हैं फिर अलग दल क्यों बनाया, चाचा नसीहत खुद मानते तो नया दल नहीं बनाते। बीजेपी जाति-पात की राजनीति नहीं करती है। मथुरा में मंदिर को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि कृष्ण मंदिर आस्था का केंद्र है। कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने कहा कि ‘हम (भाजपा) हनुमान की तरह लड़ेंगे और राम की तरह जीतेंगे।’