सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह गोप समेत पांच सौ समर्थकों व भाजपा प्रत्याशी के 50 समर्थकों के खिलाफ कोविड प्रोटोकाल व आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा किया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम विजय त्रिवेदी के निर्देश पर की गई है। एसडीएम ने सपा के चुनाव कार्यालय खोलने के लिए दिए गए आवेदन को भी निरस्त कर दिया है। एक लग्जरी सहित कई वाहनों को भी कब्जे में लिया गया है।
शनिवार को दरियाबाद पहुंचे सपा उम्मीदवार अरविंद सिंह गोप का जगह-जगह पर स्वागत हुआ। गोप नगर में चौधरी जामी के नेतृत्व में स्वागत के बाद सुआगाढ़ा स्थित अब्दुल वहाब के भवन में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन को पहुंचे। इस दौरान चुनाव आचार संहिता व कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन न किए जाने की सूचना एसडीएम रामसनेहीघाट विजय त्रिवेदी को मिली तो वह तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष दरियाबाद दुर्गा प्रसाद शुक्ल के साथ पुलिस बल लेकर पहुंच गए। उन्होंने एक लग्जरी सहित आधा दर्जन वाहनों को कब्जे में लेने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि सुल्तान उल्लाह ने चुनाव कार्यालय अपने भवन में खोलने के लिए आवेदन पत्र देकर अनुमति मांगी थी। आवेदन के एक घंटे के अंदर ही कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम बिना अनुमति आयोजित किया गया। एसडीएम के निर्देश पर उड़नदस्ता प्रभारी जितेंद्र कुमार की तहरीर पर सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह गोप समेत पांच सौ समर्थकों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।