सऊदी अरब में शराब से प्रतिबंध नहीं हटने जा रहा है। सऊदी अधिकारियों ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया कि इस खाड़ी देश में शराब पर 73 वर्षों से जारी प्रतिबंध को हटाने की योजना है।
मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया था बड़ा दावा
मीडिया में यह दावा किया गया था कि सऊदी अरब 2034 में फुटबाल विश्व कप की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। इसलिए सऊदी अधिकारियों ने पर्यटकों के लिए शराब बिक्री की योजना बनाई है। पिछले सप्ताह सबसे एक वाइन ब्लाग पर यह दावा किया गया, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यह खबर छा गई।
पहले सऊदी अरब में कई प्रतिबंधों पर दी गई थी ढील
हालांकि इस खबर के स्त्रोत की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। एक समय बेहद रूढ़िवादी रहा यह देश अपनी अर्थव्यवस्था को विविधता देने के साथ ही पर्यटकों और अंतरराष्ट्रीय व्यवसायों को आकर्षित करने के लिए कुछ प्रतिबंधों में ढील दे चुका है। जबकि खाड़ी देशों में केवल सऊदी अरब और कुवैत ऐसे हैं, जहां शराब बिक्री पर प्रतिबंध है।