Breaking News

बिहार के 26 जिलों में भयंकर बारिश, आंधी का येलो अलर्ट

बिहार में मई महीने की शुरुआत और झमाझम बारिश का कहर जारी है. आज पटना समेत कई जिलों सुबह में लोगों के दिन की शुरुआत जोरदार गरज और ओले गिरने से हुई. मौसम विभाग के अनुसार मूसलाधार बारिश अभी थमने वाला नहीं है. इसके साथ ठनका गिरने की भी संभवाना बनी हुई है. बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम का यह बदला मिजाज आने वाले 5 मई तक ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले तीन दिनों तक के लिए चेतावनी जारी की है. वहीं बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों बारिश के दौरान बाहर नहीं जाने और घर में ही रहने की सलाह दी गई है

आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, वायुमंडल में आद्रता में बढ़ोतरी होने के कारण काफी प्रभाव पड़ेगा. इस वजह से बिहार में आने वाली 7 मई तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है. वहीं 5 मई तक बिहार में कई स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात, तेज हवाओं की संभावना है.